मालगाड़ी की कपलिंग खुली, सर्तकता से टला हादसा

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नबंर 1 व 2 की अप मेन लाईन पर शाम को एक मालगाड़ी की कपलिंग खुल गई। अगर गाड़ी ज्यादा आगे निकल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्रायवर की सर्तकता के चलते मालगाड़ी को तुंरत रोक दिया गया। सीएनडब्लू विभाग को जानकारी लगने पर मालगाड़ी को पुन: जोड़कर रवाना किया गया।
रविवार को शाम 4 बजे के लगभग खंडवा की ओर जा रही गेहूं से भरी एक मालगाड़ी की कपलिंग प्लेटफार्म नबंर एक व दो के अप मैन लाईन पर खुल गई। कपलिंग खुलने के कारण गाड़ी दो भागों में बंट गई थी। जैसे ही ड्रायवर को इसकी जानकारी लगी तो मालगाड़ी के ड्रायवर ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया। अगर ट्रेन ज्यादा आगे निकल जाती तो कोई बड़ा हादसा होने की संभावना थी। इधर जैसे ही इसकी सूचना रेलवे के सीएनडब्लू विभाग को लगी तो कर्मचारियो ने तुंरत पहुंचकर मालगाड़ी की कपलिंग को पुन: जोड़कर रवाना किया गया। मालगाड़ी की कपलिंग खुलने की खबर लगते ही रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!