पर्यावरण के प्रति सजगता का अभियान
इटारसी। पर्यावरण की महत्ता और सजगता के लिये कर्मा सखी संगम एवं कर्मा युवक संगठन इटारसी द्वारा मिट्टी के श्रीगणेश निर्माण हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम महावीर जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी में मंगलवार 22 अगस्त दिन मंगलवार को प्रात: 9:30 बजे से आयोजित किया है। उक्त जानकारी सविता आर.साहू एवं नितिन साहू ने दी।
श्रीमती साहू ने बताया कि गणेश उत्सव में प्रत्येक परिवार द्वारा श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना और पूजा अर्चना की जाती है परन्तु बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं अन्य केमिकल से मूर्तियों का निर्माण और रंग किया जाता है जिससे हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है, इसीलिए कर्मा सखी संगम इटारसी ने यह बीड़ा उठाया है।
नितिन साहू ने बताया कि प्रात: 9:30 बजे से महावीर जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में मिट्टी के गणेश बनवाये जायेंगे जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ साथ अन्य महिलायें भी शामिल हो सकती हैं तथा अपने साथ मिट्टी, कार्ड बोर्ड (जिस पर गणेष निर्मित करेंगे) रूई, गोंद (लिक्विडगम) और संभव हो तो वाटर कलर लेकर आयें ताकि उन्हें मिट्टी की प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा सके।