मिलादुन्नबी पर त्योहार कमेटी ने निकाला जुलूस

इटारसी। इस्लाम का संदेश धरती पर लाने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। शहर की सभी मस्जिदों से विशाल जलसा निकलता है जो बाजार में आकर एक होता है और अंजुमन स्कूल में उसका समापन होता है।
रविवार को इटारसी में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जलसा वृहद स्तर पर निकाला गया। इसमें मुस्लिम समाज के बच्चे, युवा, जवान और महिला वर्ग शामिल हुआ। जलसा नया एरिया, ग्वाल बाबा मंदिर के पास की मस्जिद से प्रारंभ हुआ जो नूरानी मस्जिद होता हुआ हाजी मंजिल आया। यहां से सुन्नी ईदगाह मस्जिद पहुंचा।

it171119 5
मंदिर समिति ने किया स्वागत
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति समिति ने जलसे का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जोरदार स्वागत किया। मस्जिद के पेश इमाम एवं सदर का पुष्प हार से स्वागत किया गया एवं जलसे में शामिल हजारों धर्मावलंबियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर समिति के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, प्रचार सचिव सुरेंद्र राजपूत, सदस्य अमित मौर्य, सुनील दुबे, मांगीलाल परिहार, पं. सत्येंद्र पांडे, पं. पीयूष पांडे, पं. संतोष पांडे, गोहर पाल नामदेव, ओमप्रकाश कैथवास, ध्रुव अग्रवाल उपस्थित थे। मुस्लिमों ने भी मंदिर समिति के सदस्यों का स्वागत किया। यहां से जलसा जनता टॉकीज तिराहा होते हुए विश्राम गृह के सामने से गांधी स्टेडियम, भारतीय स्टेट बैंक, तेरहवी लाइन, सातवी लाइन से जयस्तंभ चौक होकर रेलवे स्टेशन भ्रमण करते हुए अंजुमन स्कूल में समापन किया।

it171119 1
कांग्रेस ने जयस्तंभ पर किया स्वागत
मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नवी के जुलूस का स्वागत जयस्तंभ चौक पर इटारसी नगर कांग्रेस कमेटी ने किया। कांग्रेस सदस्यों ने जुलूस पर पुष्प वर्षा की। साथ ही मुस्लिम समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये। मौलानाओं ने तकरीर पढ़ी और बेटी बचाओ, नशा मुक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, कांग्रेस नेता संजय दुबे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयूर जायसवाल, सेवादल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोलंकी, देवी मालवीय, मुकेश शर्मा पिंकी, जितेंद्र सिंह राजपूत, रामशंकर सोनकर, अतुल तिवारी, राहुल दुबे, जय जुनानिया, अमृतलाल कबीरिया, शेख रफीक, अनिल बस्तवार, सोनू बकोरिया, नीरज राठौर, पवन राजपूत, नीलेश मालोनिया, संतोष गुरयानी बेवू भाई, राकेश चंदेले, नवल पटेल, सचिन तिवारी, कन्हैया अहिरवार, चंद्रकांत बहारे, राजेन्द्र जोशी, पप्पू आठनेरे सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

it171119 6
हरे माधव ग्रुप ने किया स्वागत
ईद के मौके पर निकले मुस्लिम समुदाय के जुलूस का हरे माधव ग्रुप ने भी स्वागत किया। ग्रुप के महेश मिहानी के नेतृत्व में सलूजा साइकिल और ऑटो पाट्र्स की दुकान एवं एसबीआई चौराहे के पास पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ग्रुप के सदस्यों ने इस अवसर जुलूस में शामिल धर्मावलंबियों को चाय और बिस्किट का वितरण भी किया गया। इस दौरान ग्रुप के किशन चंदवानी, संजू मोटवानी, कमल मनवानी, राकेश मेघानी, सनमीत सिंह सलूजा, तरनीत सिंह सलूजा, राजू अग्रवाल, प्रियांशु तिवारी, दीपक सेनानी, रनवीत सलूजा, माही बीन, हार्दिक भाटिया, पप्पू तोशीवाल, निक्की चेलानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!