मिलावटी खादय पदार्थ बेचने वालों पर कडी कार्यवाही करें – कमिश्नर

मिलावटी खादय पदार्थ बेचने वालों पर कडी कार्यवाही करें - कमिश्नर

होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ने खादय तथा औषधीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थय विभाग तथा आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर कार्यालय सभागार मे आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सभी खादय निरीक्षक ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र के दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। दूध, दही, पनीर, खादय तेल तथा अन्य खादय पदार्थों के नियमित रूप से नमूने लेकर उनकी जांच करायें। दूषित तथा मिलावटी खादय पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कडी कार्यवाही करें। फलों तथा सब्जियों की दुकानों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम खादय निरीक्षकों को उचित सुरक्षा प्रदान करें। राजस्व अधिकारियों के सहयोग से खादय निरीक्षक दुकानो की जांच करे। बैठक मे बताया गया कि हरदा मे 7, होशंगाबाद मे 9 तथा बैतूल मे 8 खादय पदार्थो के नमूने गुणवत्ता विहीन पाए गये है। इन पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
बैठक मे कमिश्नर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुरक्षित प्रस्व के लिये महिलाओं को प्रेरित करे। सभी प्रसव अस्पतालो में होना सुनिश्चित करे। जिससे माता तथा शिशु की उचित देखभाल हो सके। कमिश्नर ने गर्भवती हाईरिस्क महिलाओं की नियमित देखभाल न करने तथा इनके संबंध मे समय पर जानकारी न देने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने पूरे संभाग के महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी सीडीपीओ तथा स्वास्थय विभाग के बी.सी.एम को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।
कमिश्नर ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि नि:शुल्क उपचार शिविर लागाएं। बैठक में बताया गया कि आयुष विभाग द्वारा होशंगाबाद मे 21 शिविर लगाकर 1181 रोगियो की जांच की गई। हरदा जिले मे 13 शिविरो मे 713 तथा बैतूल जिले में आयोजित 51 शिविरों में 2556 रोगियो की जांच तथा उपचार किया गया। कमिश्नर ने आयुष अधिकारी बैतूल द्वारा कई माह से एक जैसी जानकारी भेजने पर नाराजगी व्यक्त की। लगातार उपचार के बावजूद रोगियो की स्थिति विगत 3 माह से एक जैसी है। उन्होने आयुष अधिकारी को इस संबंध मे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। बैठक मे उपायुक्त राजस्व संतोष वर्मा, संयुक्त उपायुक्त राजेन्द्र सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!