इटारसी। सतपुड़ा के जंगलों में एक बाघ का शव मिलने से एसटीआर प्रबंधन में हड़कंप है। सतपुड़ा टायगर रिज़र्व के अधिकारी तवा के पास मौके पर पहुंच गए हैं और अधिकारियों ने किसी भी प्रकार के सवालों से बचने के लिए अपने मोबाइल भी स्विच आफ कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक तवा के वास एक नर बाघ का शव फूली हुई अवस्था में मिला है।
सूचना मिलते ही एसटीआर के सभी अधिकारी जंगल पहुंच गए। किसी भी अधिकारी के मोबाइल चालू नहीं है। सूत्रों के मुताबिक चार साल का मेल टाइगर का फूला हुआ शव मिला है। बताया जाता है कि एसटीआर के डॉक्टर अधिकारियों की देखरेख में टाइगर का पोस्टमार्टम कर रहे हैं। इस टाइगर की लोकेशन पिछले चार दिनों से बोरी रेस्ट हॉउस के आसपास मिल रही थी। बाघ की मौत किन हालातों में हुई यह जांच का विषय है।