मिल बांचे कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष

मिल बांचे कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में मिल बांचे मध्यप्रदेश अभियान के तहत जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों, समाज सेवकों ने विभिन्न शालाओं में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया सभी लोगों ने स्कूली छात्र-छात्राओं को ज्ञान वर्धक, प्रेरणादायी और शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई जिससे छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा, उत्साह का संचार हुआ। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण वालिटियर्स के रूप में बच्चों के बीच पहुंचे थे। इसी कड़ी में म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा स्थानीय एस.एन.जी. स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए रात-दिन मेहनत करें। डॉ. सीताशरण शर्मा ने बच्चों से भारत का एक अच्छा नागरिक बनने की कामना की। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया मिल बांचे म.प्र. अभियान के तहत होशंगाबाद विकासखण्ड के ग्राम खेड़ला पहुंचे। खेड़ला के मा.शाला में उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए हमेशा ईमानदारी व मेहनत से पढ़ाई करें। कलेक्टर ने कहा कि म.प्र. शासन बच्चों के उच्च शैक्षणिक विभाग के लिए संकल्पबद्ध है। कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरणादायी कहानियां सुनाई और जीवन में अच्छी सीख को आत्म सात करने की समझाइश दी। इस दौरान डी.पी.सी. श्री एस.एस. पटेल भी मौजूद थे। मिल बांचे अभियान के अंतर्गत अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम होशंगाबाद के शा.कन्या माध्यमिक शाला में बच्चों को विभिन्न विषयों को पढ़ाया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा ने जासलपुर के मा.शाला में बच्चों को पढ़ाया। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पिपरिया के गांधी मा.शाला में तथा जनपद पंचायत बनखेड़ी की अध्यक्ष श्रीमती उमाराय ने जुन्हेटा के मा.शा. में बच्चों को पढ़ाया।
आयुक्त लोकशिक्षण ने बारीआम:- म.प्र. शासन के लोक शिक्षण आयुक्त श्री नीरज दुबे ने पिपरिया के सूंदूर अंचल के आदिवासी ग्राम बारीआम के मा.शाला पहुंचकर बच्चो को पढ़ाया उन्होंने बच्चों से विभिन्न प्रश्न किए जिसका उत्तर बच्चों ने दिया। श्री दुबे ने बच्चों के सामान्यज्ञान का भी जायजा लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!