मिसाल : पुत्र की श्रद्धांजलि सभा में 2 सौ पौधे वितरित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बजरंगपुरा वार्ड 27 में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रमन चौरे ने अपने युवा पुत्र के आकस्मिक निधन के बाद गुरुवार को हुई श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए लोगों को दो सौ पौधे वितरित किये।
बजरंगपुरा निवासी डॉ. जीडी चौरे के पौत्र एवं चौरिया कुर्मी समाज संगठन के सक्रिय सदस्य राधारमन चौरे के 27 वर्षीय पुत्र अतुल चौरे गोल्डी का गत दिवस 5 जुलाई को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। गुरुवार को उसकी तेरहवी एवं श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल सहित चौरिया कुर्मी समाज संगठन के पद अधिकारी और सामाजिक सदस्य शामिल हुए थे। इस दौरान शोक संतृप्त परिवार ने गोल्डी की स्मृति में आम, जामुन, नीम आदि के पौधे वितरित किये। इस पौध वितरण कार्य की श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सकारात्मक पहल है जिससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा।

error: Content is protected !!