मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमले का विरोध

मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमले का विरोध

इटारसी। ग्वालियर पुलिस द्वारा सहारा समय के मीडिया कर्मी पर जानलेवा हमला करने के विरोध में होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ इटारसी के सदस्यों ने ग्वालियर पुलिस के बर्ताव का विरोध किया।अध्यक्ष प्रमोद पगारे, कार्यकारी अध्यक्ष विनय मालवीय, सचिव शिव भारद्वाज, उपाध्यक्ष रोहित नागे, अनिल मिहानी, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, सदस्य दिलीप शर्मा, अखिलेश पाराशर, अजय दुबे ने मांग की है कि इन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, निलंबन से कुछ नहीं होगा। जो पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं, इन्हें सेवा से हटाया जाए, और यदि इनकी सेवाएं समाप्त नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में पत्रकार आंदोलन करेंगे। अभी कोरेना महामारी के चलते यह सब किया जाना उचित नहीं है। लेकिन प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को चाहिए कि वह पूरे प्रदेश में पत्रकारों के कवरेज के समय उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें एवं डीजीपी लेवल के एक अधिकारी इसकी मानिटरिंग करें। पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विनय मालवीय ने कहा कि उन्होंने पत्रकारों द्वारा काली पट्टी लगाकर अपने-अपने ऑफिस एवं अपने-अपने घरों में विरोध प्रदर्शन की मौखिक अनुमति प्रशासन से मांगी थी लेकिन प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर अनुमति देने से इनकार कर दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!