मीनेष जयंती पर पहली बार होगी महिलाओं की भागीदारी

मीनेष जयंती पर पहली बार होगी महिलाओं की भागीदारी

होशंगाबाद। नेहरू पार्क में आज को मीणा समाज शक्ति संगठन की महिला सदस्यों ने हल्दी कुंकु का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में सरोज मीणा ने इस मीनेष जयंती पर महिलाओं की भागीदारी बढाने का सुझाव दिया। विद्या मीणा ने हर माह होने वाले वॉक टू टॉक कार्यक्रम को निरंतर करने पर जोर दिया। पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजना मीणा ने मीनेष जयंती पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जबावदारी ली। परामर्शदाता कौशल्या मीणा ने महिलाओं को नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बारे में बताया। सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिला नेतृत्व करने आगे आए। सभी महिलाओं को इसके लिए समाज प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा। प्राचार्य कला मीणा ने कॅरियर काउंसलिंग करने के लिए समाज के बीच कार्यक्रम चलाने का विचार रखा। कोकिला मीणा ने 2 अप्रेल को होने वाली मीनेष जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शुरु करने की बात कही। जिलाध्यक्ष माखन मीणा ने महिलाओं के आयोजन को स्वच्छ भारत से जोड़ने के लिए कहा। आगामी दिनों में नर्मदा घाट प्रदूषण मुक्त करने के लिए मछली छोड़ने के अभियान को आगे निरंतर बढाने के लिए योजना बनाई। महिलाओं ने मासिक जागरूकता कार्यक्रम में अगली वार कैश लेश करने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया दिया जाएगा। महिलाओं के हल्दी कुंकु के कार्यक्रम में रेखा मेहर, विनीता मेहर, रेखा मीणा, शांति देवी, ममता मीणा, रक्षा मीणा, सुनीता मीणा,भारती मीणा सहित मीणा समाज शक्ति संगठन की सदस्य मौजूद रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!