मुंबई, नासिक और रूड़की ने जीते मैच

इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच डीएचए इटारसी और सेंट्रल रेलवे मुंबई के बीच खेला गया। पहले मैच में इटारसी ने मुंबई के समक्ष अच्छी चुनौती पेश की। दोनों टीमों ने शुरुआत में एकदूसरे पर लगातार आक्रमण किये, लेकिन जीत मुंबई के खाते में रही। मुंबई की टीम ने इटारसी को 4 के मुकाबले 6 गोल से हराया। इटारसी की टीम ने पहले हाफ में एक गोल करके बढ़त बना ली थी लेकिन जवाबी आक्रमण करके मुंबई ने दो गोल किए और स्कोर 2-1 कर लिया। मध्यांतर के बाद मुंबई ने चार गोल और किए तथा इटारसी ने तीन गोल किए।
दूसरा मैच गोरखा रेजीमेंट शिलांग और आर्टिलरी नासिक के बीच खेला गया इसमें नासिक ने जीत हासिल की। तीसरा मैच एनसीआर झांसी और बीईजी रूड़की के बीच खेला गया। नासिक की टीम ने गोरखा रेंजीमेंट की टीम को 4-0 से हराकर जीता। नासिक की टीम शुरु से ही शिलांग पर हावी रही। टीम ने सातवे मिनट में पहला गोल, 12 वे मिनट में दूसरा और 25 वे मिनट में तीसरा गोल किया। नासिक ने दूसरे हाफ के 39 वे मिनट में चौथा गोल कर मैच जीत लिया। तीसरे मैच में एनसीआर झांसी और बीईजी रूड़की के मध्य मुकाबला हुआ। पहला हाफ गोल रहित रहा लेकिन दूसरे हाफ में रूड़की ने दो शार्ट कॉर्नर अर्जित किए और दूसरे कार्नर में गोल करके बढ़त हासिल की। अंतिम सीटी बजने पर स्कोर 1-0 से रूड़की के पक्ष में रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!