मुआवजा राशि बढ़ाने, किसानों ने दिया धरना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोनतलाई रेलवे स्टेशन से लगे ग्राम कोठा में दोहरी रेल लाइन हेतु की गई भूमि अधिग्रहण मामले में मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम इटारसी के पास पहुंचे कृषकों ने जब अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा तो एसडीएम ने कृषकों से दो टूक शब्दों में चेताते हुए कहा कि जब विकास कार्यों मं बाधक बनेगा। इसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। किसी भी गैर कानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सोनतलाई एवं कोठा के किसानों ने आज अपनी अधिग्रहित भूमि के एवज में अधिक राशि मुआवजा के रूप में मांग करते हुए वहां जारी निर्माण काय्र को रोकते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन पर उतारू हो गये थे। जहां सूचना मिलने के बाद पहुंचे तवानगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंघ घुरैया और अन्य स्थानीय रेल अधिकारियों ने उन्हें जैसे तैसे समझाइश देकर इटारसी एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने हेतु यहां लेकर पहुंचे। जहां इन एक दर्जन किसानों ने एसडीएम इटारसी हरेन्द्र नारायण से मुलाकात कर अपनी पांच सूत्री मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद कृषक रजत मालवीय ने बताया कि हम अपनी भूमि अधिग्रहण के लिए सिर्फ मुआवजा ही नहीं चाहते बल्कि एक व्यक्ति के लिए नौकरी भी चाहते हैं। आज ज्ञापन सौंपा है, देखते हैं क्या कार्रवाई करते हैं। हालांकि एसडीएम इटारसी ने ज्ञापन ले लिया है जिसे वह संबंधित को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी तवानगर वीरेन्द्र सिंह घुरैया ने बताया कि शासकीय कार्य में जो बाधा डालने का प्रयास करेगा, कानून अपना काम करेगा।

error: Content is protected !!