सिवनी मालवा। नर्मदा दक्षिण तट के आंवली घाट पर बुधवार को दोपहर दो बजे भगवान शिव की 71 फुट की विशाल प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वे नवनिर्मित आंवली घाट एवं विश्राम ग्रह का लोकापर्ण भी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, मप्र के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदयप्रताप सिंह, मप्र खनिज विकास निगम अध्यक्ष शिव चौबे, मप्र वेयर हाउस कार्पोरेशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, टिमरनी विधायक संजय शाह, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला योजना समिति सदस्य हरिशंकर जायसवाल उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह करेंगे। श्री जायसवाल ने जिले में निवासरत समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिले के पार्टी समर्थित जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ, विभाग, प्रकल्प संयोजक, सह संयोजक एवं समस्त कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं से भगवान भोलेनाथ की बनी विशाल प्रतिमा के दर्शन के लिए आंवली घाट पहुंचने का आव्हान किया ।