इटारसी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने कलेक्टर के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।
मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दिसंबर 18 से माह जनवरी 19 तक का मानदेय एवं अतिरिक्त मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसे माह की पांच तारीख तक देना सुनिश्चित करें। इसी तरह से सितंबर 18 से आंगनवाड़ी भवन किराया भी नहीं मिला है जिससे भवन मालिक भवन खाली कराने का दबाव बना रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी घोषित करने की बात अपने घोषणा पत्र में कही थी लेकिन अभी तक आदेश प्रसारित नहीं किए हैं। ये आदेश शीघ्र दिए जाएं। आंगनवाड़ी वार्ड कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दस वर्ष पूर्ण होने पर योग्यता एवं अनुभव के आधार पर एवं नियम 1997 के तहत सुपनवायजर बनाया जाए, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मेन कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए एवं उसके केन्द्र पर सहायिका की नियुक्ति की जाए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्री सरकार की तरह ग्रीष्म अवकाश एवं दीपावली का बोनस देने की मांग शामिल है।