भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में राष्ट्र गीत वंदे- मातरम् और राष्ट्र गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर विधि-विधायी कार्य एवं जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा भी उपस्थित थे।
भोपाल में निरंतर जारी वर्षा के कारण सामूहिक गायन कार्यक्रम वल्लभ भवन क्रमांक-एक की पाँचवीं मंजिल पर सभागार में संपन्न हुआ। सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग जैन, प्रमुख सचिव गृह एस.एन. मिश्रा प्रमुख सचिव लोक निर्माण एवं परिवहन मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव कार्मिक श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा शिवशेखर शुक्ला सहित मंत्रालय, विंघ्याचल तथा सतपुड़ा भवन के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।