होशंगाबाद। नगर पालिका परिषद होशंगाबाद द्वारा न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसायटी होशंगाबाद के तत्वावधान में आज भोपाल रोड स्थित श्री गार्डन में 35 जोड़ों के निकाह संपन्न हुए। मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत निकाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्क कल्याण मंत्री आरिफ अकील, नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, विधायक डॉ सीतासरण शर्मा, पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला, विजय दुबे काकूभाई, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कपिल फौजदार, राजेश तिवारी, चंद्रगोपाल मलैया, पार्षद परवीन बैग, पूर्व पार्षद कुलदीप राठौर, पार्षद प्रतिनिधि गौरी यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, राजेन्द्र दोहरे सहित अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, सीएमओ प्रभात कुमार सिंह, सहायक यंत्री रमेश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी सीएम मिश्रा, सुनील तिवारी, रवि सूर्यवंशी सहित नगर पालिका एवं न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसायटी के लोग उपस्थित हुए। मंत्री श्री अकील ने सभी जोड़ो को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाना चाहिए। मंत्री आरिफ अकील ने सभी नव जोड़ों को जनामास, कुरान शरीफ ,डिनर सेट, बुर्खे आदि उपहार भेंट किए।
निकाह योजना के अंतर्गत शासन द्वारा 51000 रुपए की प्रत्येक जोड़े को राशि प्रदान की जाती है जिसमें 48000 रूपये कन्या खाते में डाले जाते तथा 3000 रूपये आयोजन पर प्रत्येक जोड़ों पर खर्च किये जाते हंै। निकाह सम्मेलन में सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा के वर-वधु शामिल हुये। आयोजन समिति में मकसूद, मो.नसीम, मु्न्ना पठान, शेख हाजी रसीद, शेख मुस्तफा, अलीम राईन, अमीर राईन, अशफाक उपस्थित रहे। संचालन फौज खान ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी जमील खान ने प्रत्येक जोड़े को 1-1 पौधा प्रदान कियाा।