मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना नियंत्रण पर मंत्रीगण से चर्चा की

Post by: Manju Thakur

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी करेंगे मंत्रीगण को सहयोग 
भोपाल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और उसके नियंत्रण के लिए हो रहे कार्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आमजन को हर हाल में इस संक्रमण से बचाना है, इसलिए शासन स्तर पर विभिन्न कार्यों का निरंतर अनुश्रवण आवश्यक है। प्रतिदिन रोग नियंत्रण की समीक्षा की जा रही है। राज्य के सभी जिलों में रोग नियंत्रण कार्यों की सतत समीक्षा हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर मंत्रीगण डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री तुलसी सिलावट, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री कमल पटेल और सुश्री मीना सिंह उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉक डाउन के पश्चात मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना पर नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मंत्रिगण को आवश्यक दायित्व सौंपे। प्रत्येक मंत्री को उनके कार्यों में सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी संबद्ध किया गया है।

डॉ नरोत्तम मिश्रा, मंत्री- गृह विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

स्वास्थ्य संबंधी कार्य –

1.कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्तर पर प्रबन्धन एवं अनुश्रवण एवं समन्वय करना।
2.कोरोना से निपटने हेतु चिकित्सा उपकरणों, दवा एवं सामग्रियों की व्यवस्था, अस्पताल प्रबंधन, सर्वे, सैम्पलिंग, टेस्टिंग तथा उपचार आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना
3.प्रदेश के शासकीय एवं निजी अस्पतालों, समाजसेवियों, सभी प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों से निरन्तर संवाद स्थापित कर आ रही कठिनाइयों को दूर करना।
4.जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना
5.जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना।
6.कोविड – संक्रमण के समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना।

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण

1.श्री मोहम्मद सुलेमानअपर मुख्य सचिव , स्वास्थ्य विभाग
2.श्री संजय शुक्लाप्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
3.श्री महेश अग्रवालप्रभारी प्रमुख सचिव , आयुष विभाग

श्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री- जल संसाधन विभाग
कोविड संबंधी कार्य –

1.

मध्यप्रदेश के स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एवं स्कूलों/ कॉलेजों से संबंधित वे महत्वपूर्ण विषय देखना, जिनका त्वरित समाधान किया जाना आवश्यक हो।

2.

मध्यप्रदेश के वे निवासी/विद्यार्थी /प्रवासी श्रमिक जो प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनके भोजन/आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना।

3.

मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत मजदूरों को 1000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाने सम्बन्धी कार्य की नियमित समीक्षा।

4.

अन्य राज्यों के ऐसे प्रवासी श्रमिक जो मध्यप्रदेश में फंसे हैं , उनके भोजन /आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना।

5.

जिलों में समाजसेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों, व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना।

6.

कोविड – संक्रमण के समय में शिक्षा क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना।

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण

1

श्री आई सी पी केशरी

अपर मुख्य सचिव , वाणिज्यिक कर विभाग

2

श्री नीरज मंडलोई

प्रमुख सचिव , उच्च शिक्षा विभाग

3

श्रीमती रश्मि अरुण शमी

प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा शिक्षा विभाग

4

श्रीमती दीपाली रस्तोगी

प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग

श्री कमल पटेल , मंत्री- कृषि विभगकार्य –

1.

मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना।

2.

जहाँ-जहाँ फसलों की कटाई का कार्य शेष हैं, वहां हार्वेस्टर/थ्रेशर /ट्रेक्टर आदि के आवागमन /सर्विसिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं भूसे की समुचित व्यवस्था ताकि शेष कटाई कार्य निर्विघ्न रूप से हो जाए।

3.

आगामी खरीफ के लिए कृषि आदान, उपकरण, खाद –बीज, कृषि ऋण उपलब्धता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

4.

जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना।

5.

कोविड – संक्रमण के समय में कृषि क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना।

6.

जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना ।

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण

1

श्री के.के. सिंह

कृषि उत्पादन आयुक्त

2

श्री अजीत केसरी

प्रमुख सचिव, कृषि विभाग

3

श्री उमाकांत उमराव

प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग

4

श्री शिवशेखर शुक्ला

प्रमुख सचिव, खाद्य विभाग

श्री गोविन्द सिंह राजपूत, मंत्री- सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
कार्य –

1.

मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना।

2.

सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य एवं सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो , यह सुनिश्चित करना ।

3.

प्रदेश में खाद्यान वितरण सम्बन्धी कार्य सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध रूप से करवाना

4.

जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना

5.

जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना ।

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण

1

श्री शिवशेखर शुक्ला

प्रमुख सचिव, खाद्य विभाग

2

श्री उमाकांत उमराव

प्रमुख सचिव , सहकारिता विभाग

सुश्री मीना सिंह मांडवे – मंत्री- आदिम जाति कल्याणकार्य –

1.

प्रदेश में सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पेंशन आदि का हितग्राहियों के खातों में वितरण ।

2.

संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन।

3.

सुनिश्चित करना कि वरिष्ठजनों/दिव्यांगों / कमजोर वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो

4.

जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना।

5.

जिलों में समाजसेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना ।

6.

तेदुपत्ता तुड़ाई एवं अन्य लघु वन उपज की खरीदी।

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण

1

श्री जे एन कंसोटिया

प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय

2

श्री अशोक बर्णवाल

प्रमुख सचिव, वन विभाग

3

श्री अशोक शाह

प्रमुख सचिव, श्रम विभाग

Leave a Comment

error: Content is protected !!