बच्चो से की मनुहार, उनके साथ खाई खिचड़ी
होशंगाबाद। स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे के अस्थि संचय उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बांद्राभान के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक के परिसर में स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे की स्मृति में आम के पाँच पौधो का रौपण किया और इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगो से आग्रह किया कि वे हमेशा वृक्ष लगाएं और उसकी देखभाल करें। मुख्यमंत्री ने आगामी 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ किये जाने वाले वृक्षारौपण की जानकारी देते हुए बताया कि 2 जुलाई को जन सहयोग से करोड़ो वृक्षो का रौपण किया जाएगा। साथ ही इन वृक्षो की सुरक्षा एवं देखभाल भी की जाएगी।
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुँचकर बच्चो के बीच आत्मीय समय बिताया। बच्चो को दुलार करते हुए उन्होंने बच्चो से पूछा कि क्या वे रोज आंगनबाड़ी आते हैं। बच्चो ने हाँ में जबाब दिया। इसपर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चो को हमेशा खुश रहने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चो के नाश्ते के लिए बनाई गई खिचड़ी भी चखी और बच्चो को अपने हाथो से खिचडी भी खिलाई, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिचडी की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव, पुलिस महानिरीक्षक श्री रवि कुमार गुप्ता, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद थे।