मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 को आएंगे

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 मई को होशंगाबाद जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 15 मई को प्रात: 8:40 बजे भोपाल से होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का प्रात: 9 बजे होशंगाबाद जिले में आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान होशंगाबाद शहर में नर्मदा सेवा मिशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा प्रात: 10:30 बजे होशंगाबाद से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम हर्बल पार्क एवं पोस्ट ऑफिस घाट पर होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी संबंधी जानकारी लेने आज नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया हर्बल पार्क एवं पोस्ट ऑफिस घाट पहुंचे। हर्बल पार्क में मुख्यमंत्री श्री चौहान जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रिपेरियन जोन से संबंधित फोटो गैलरी का अवलोकन करेंगे। कमिश्नर एवं कलेक्टर ने हर्बल पार्क में जनसंवाद से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की एवं फोटो गैलरी स्थल का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सौंपे कार्य को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। पोस्ट ऑफिस घाट पर हो रही तैयारियों का कमिश्नर श्री उमराव एवं कलेक्टर श्री लवानिया ने अवलोकन किया। पोस्ट ऑफिस घाट पर मुख्यमंत्री श्री चौहान श्रमदान करेंगे तथा पौध रोपण करेंगे। कलेक्टर श्री लवानिया ने पोस्ट ऑफिस घाट पर तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!