मुख्यमंत्री संबल योजना में फर्जीवाडा : साहू

इटारसी। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार मजदूर कल्याण योजना का प्रचार प्रसार बड़े जोरदार ढंग से मुख्यमंत्री शिवराज िसंह चैहान करते हैं, परन्तु उनकी संबल योजना में दुर्घटना में 22 अप्रैल् 2018 को संजय चौरे की मृत्यु की राशि प्राप्त करने मृतक की मां गुलाब बाई दर-दर की ठोकरें खा रही है। पूरी संबल योजना विज्ञापन, भाषण और प्रचार प्रसार का माध्यम बन कर रह गई है। उक्त आरोप मप्र कांग्रेस कमेटी (लीगल सेल) के सचिव रमेश के. साहू ने सरकार पर लगाया है।
श्री साहू ने कहा कि इससे बड़ा मजाक और क्या होगा कि मप्र जन कल्याण पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची में 04 अगस्त 2018 जनपद पंचायत केसला के माध्यम से अनुग्रह सहायता (दुर्घटना में मृत्यु) पर 4 लाख की राशि स्वीकृति भी मप्र जन कल्याण पोर्टल पर दर्षाकर संजय चौरे के परिवारों को लाभार्थी बताकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जबकि अब तक फूटी कोड़ी भी मृतक संजय के परिवार को नहीं मिली है। केसला ब्लाक सीईओ, जिला पंचायत, श्रम विभाग तथ कलेक्टर होशंगाबाद के अनेकों चक्कर लगाये जा चुके हैं। श्री साहू ने कहा कि 20 सितंबर 2018 को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और सिवनी मालवा विधायक ने भी संजय चौरे के परिवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के द्वारा अनुग्रह दुर्घटना राशि प्रदान करने का अनुरोध पत्र श्रम विभाग के मंत्री बालकृष्ण पाटीदार को दिया है परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। श्री साहू ने कहा कि पांच माह से अधिक समय हो गया है और संजय चौरे मुख्यमंत्री असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार मजदूर कल्याण मंडल योजना के पंजीकृत श्रमिक (क्र. 153206419) हैं फिर भी शासन की योजना फर्जीवाड़े के अलावा कुछ नहीं।
Sai Krishna1

gold20918

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!