मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 2 सचिवों को किया निलंबित

इटारसी।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने जनपद पंचायत केसला की ग्राम पंचायत बेलावाड़ा के सचिव विनोद पाण्डेय को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत 32 आवासों के विरूद्ध मात्र 2 आवास ही पूर्ण कराने पर तथा वांछित जानकारी समय पर प्रस्तुत ना करने पर, मुख्यालय पर विकास ना करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के भम्रण के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने पर म.प्र. पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अवधि में विनोद पाण्डेय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत बेलावाड़ा का सचिवीय प्रभार ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती पूजा ठाकुर को दिया गया है। वही जनपद पंचायत केसला के ग्राम पंचायत कोहदा के सचिव रमेश केवट को प्रधान मंत्री आवास योजना में स्वीकृत लक्ष्य 57 के विरूद्ध मात्र 12 आवास पूर्ण कराने पर, जनपद पंचात की मासिक बैठकों में अनुपस्थित रहने पर तथा वांछित जानकारी प्रस्तुत ना करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में रमेश केवट को जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी। कोहदा का सचिवीय प्रभार ग्राम रोजगार सहायक उदय यादव को दिया गया है। निलंबित सचिव विनोद पाण्डेय का मुख्यालय जनपद पंचायत बनखेड़ी व रमेश केवट का मुख्यालय जनपद पंचायत सिवनीमालवा निर्धारित किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!