मुख्य बाजार (Main Market) में रास्ता रोककर मारपीट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बजाजी लाइन में पीयूष आप्टिकल्स (Piyush Optical, Itarsi) दुकान के सामने दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवकों ने पथरोटा निवासी युवक का रास्ता रोककर गालियां (Abuses) दी और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी जुझारपुर (Jujharpur) के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जुझारपुर निवासी युवक राजा वर्मा ( Raja Verma) और नवनीत वर्मा (Navneet Verma) ने पथरोटा (Pathrota) निवासी अविनेश (Avinesh) पिता अशोक चौधरी का बजाजी लाइन ( Bajaji Line) में रास्ता रोका और मारपीट, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को हालांकि मौके पर कोई नहीं मिला। दोपहर बाद करीब पौने चार बजे अविनेश ने पुलिस थाना (Police Thana) पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करायी है। अभी दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!