इटारसी। ग्राम पंचायत गोंची तरोंदा के अंतर्गत आने वाले नयायार्ड रेलवे कालोनी के पीछे इंदिरा नगर की महिलाएं गुरुवार को तहसील आफिस पहुंची। यहां खाली प्लाटों पर जलजमाव को लेकर हो रही परेशानी उन्होंने तहसीलदार से बयां की।
ग्राम पंचायत गोंची तरोंदा के वार्उ 13 से 20 तक की महिलाओं ने तहसीलदार से मिलकर रोड पर बजरी डालने की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि इस क्षेत्र में कई रोड और रिक्त प्लांटों पर बड़ी मात्रा में पानी भरा है जिससे वार्ड के लोगों को न सिर्फ आवागमन में परेशानी हो रही है बल्कि जल जमाव से बीमारी भी फैल रही है। यहां के निवासियों को पानी से बड़ी परेशानी हो रही है। वार्ड के लोगों ने तहसीलदार से यहां बजरी और अन्य सामग्री डालकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सरपंच ने कहा कि उनकी अधिकारियों से बातचीत हुई है। समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत गोंची तरोंदा के सरपंच पीएस ठाकुर, पंच रोहित पासी सहित अनेक महिलाओं ने तहसीलदार से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर क्षेत्र की निवासी मुमताज बी, कमला बाई, रुकमणि बाई, सविता गौर, संध्या तेकाम, नीलू श्रीवास, राधा धुर्वे, रज्जू बाई, सरला बकोरिया, भगवती, परवीन, शांतिबाई, मीरा बाई सहित करीब दो दर्जन महिलाएं मौजूद थीं।