इटारसी। जरूरतमंद लोगो की सेवार्थ हेतु गठित प्रयास सेवा समिति महर्षि नगर ने मुस्कान संस्था में जाकर बच्चो के बीच दिवाली की खुशियाँ मनाई। संस्था की सभी सदस्यों ने बच्चो को कपडे, मिठाई और पटाखे वितरित किये। बच्चों से बातचीत कर अपने अनुभव बांटें। इस मौके पर आशु मालवीय, अनुराधा श्रीवास, संतोष अग्रवाल, दिव्या, भगवती सिंह, राणा खान, चंदा राजपूत, सुषमा भार्गव, मोनिका ताम्रकर, माया मालवीय, श्रद्धा कापरे उपस्थित थीं।