मूलनिवासी एकता विषय पर हुई संगोष्ठी

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिन्दूर के तत्वावधान में पर्यटक स्थल तिलक सिन्दूर में मूल निवासी एकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के हजारो की संख्या में महिला पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। यह पहला मौका था जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और अल्प संख्यक वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर, ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार गौर, इंदौर से वरिष्ठ समाज सेवी और चिकित्सक डॉ. आनंद राय, भारतीय मुस्लिम महासभा से शरीफ राईन, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, कांग्रेस सेवादल से मधुसूधन यादव, जांगड़ा महासभा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश बांधेवाल, भीम शक्ति संगठन से सुरेश करिया, पीसी चौधरी, बाल्मीकी महासभा से किशोर मैना, जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी, जनपद सदस्य फ़ागराम आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे ने की।
कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु आरक्षण, एससी, एसटी एक्ट, संविधान की 5 वी अनुसूची का अनुपालन और विस्थापितो की समस्या थे। इस दौरान क्षेत्र के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समिति ने अपने 48 गांव में आदिवासी सेवा समिति का गठन किया और अब आदिवासी सेवा समिति ने 193 गांव में अपने 1930 कार्यकर्ता तैयार किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!