मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं इंदिरानगर के रहवासी

इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव के इंदिरा नगर इलाके में प्राथमिक सुविधाएं नहीं मिल पाने से रहवासी परेशान हैं। सड़क और नाली नहीं है तो निकासी के इतने बुरे हाल हैं कि बारिश का पानी मैदानों और सड़कों पर भरा है। यहां के लोगों ने सरपंच से गुहार लगायी है कि वे मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएं।
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मेहरागांव का इंदिरा नगर इन दिनों बरसात के पानी का दंश झेल रहा है। घरों के आसपास बड़ी मात्रा में पानी भरा है तो सड़कें नालियों में तब्दील हो चुकी है। लोगों को घर से निकलना भी दूभर हो रहा है। जरूरी काम से घर से निकलना ही पड़े तो पानी के भीतर से होकर ही निकल पा रहे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि सरपंच सहित पंचायत के प्रतिनिधियों को शिकायत की है। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। यहां रहने वाले 50 परिवार परेशान हैं जहां स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्था नहीं है और निकास की हालत ऐसी कि बरसात में यह क्षेत्र टापू बन जाता है। घरों के चारों ओर पानी भरा है। दस वर्षों से पटेल परिवार यहां सरपंच है। वर्तमान में जितेन्द्र पटेल सरपंच हैं तो उनके पहले इनकी मां सरपंच थीं। इन दस सालों में यहां के लोगों ने दोनों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन, हल आज भी नहीं निकल सका है। रहवासी बबिता बाई का कहना है कि वे बरसात में काफी असुरक्षित महसूस करते हैं। इसी तरह से कुसुम दमाड़े ने बताया कि बारिस में सबसे अधिक परेशानी होती है। राधाकृष्ण धार्मिक कहते हैं कि हमारी समस्या का समाधान जल्दी होना चाहिए। दिनेश मेहरा बताते हैं कि उनकी सरपंच से बातचीत हुई है उन्होंने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया था जो पूरा नहीं किया। अन्य निवासियों की भी समस्या के जल्द समाधान की मांग है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!