इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिये फिर एक बाद अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत ग्राम पथरौटा में राधारमण चौधरी परिवार से हुई है।
मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है, इसे प्रत्येक समाज को खत्म करना चाहिये, और मृत्यु भोज मे खर्च होने वाली राशि को धर्म व सामाजिक कार्यों में अर्पित करना चाहिये। यह बात जिले के बहुसंख्यक कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एनपी चिमानिया ने कही है। जिनकी पहल पर ग्राम पथरोटा में उन्नत किसान राधारमण की मां त्रिवेणी बाई चौधरी के 98 वर्ष की आयु में निधन होने पर तेरहवी के दिन मृत्युभोज न करते श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सभा में उपस्थित समस्त सामाजिक सदस्यों ने दिवंगत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि राधारमण चौधरी परिवार ने अपने माता जी की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल सामाजिक भवन के लिये 21 हजार रुपए का आर्थिक योगदान समाज संगठन के अध्यक्ष एनपी चिमानिया को प्रदान किया है।