मृत्युभोज बंद करने की पहल

इटारसी। समाज से मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को बंद करने के लिए अब चौरिया कर्मी समाज संगठन ने भी पहल शुरु कर दी है। इसके तहत ग्राम बीसारोड़ा में 50 वर्षीय राजेन्द्र चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी स्मृति में वृक्ष लगाये गये।
चौरिया कुर्मी समाज में भी अब मृत्युभोज जैसी कुप्रथा से दूरियां बनाना प्रारंभ हो गयी है। समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि ग्राम बीसारोड़ा के मोटर मैकेनिक एवं संगठन के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र चौधरी का 4 सितंबर को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को नवमे दिन रसोई होनी थी लेकिन संगठन के प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत बीसारोड़ा के सरपंच बृजेश चौधरी की समझाईश पर दिवंगत राजेन्द्र चौधरी के परिवार ने रसोई न करने का निर्णय लिया और रसोई की बजाये श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। संगठन के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, संगठन पदाधिकारी श्रवण चौधरी, शिवजी पटेल, वीराजी चौधरी, नवल पटेल, गोकुल पटेल, मनोज चौधरी, मधु परिहार, भरत चौधरी आदि ने सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर इस निर्णय को प्रेरणादायी बताया। अध्यक्ष कुशल पटेल ने दिवंगत राजेन्द्र के पिता बालकदास चौधरी एवं भाई दिलीप पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आपकी अच्छी पहल है, जिसका सकारात्मक संदेश समाज में जाएगा। सभा के बाद सभी की उपस्थिति में दिवंगत राजेन्द्र चौधरी के पुत्र कार्तिक एवं उदित ने अपने पिता की स्मृति में पांच वृक्ष लगाये। संयोजक एवं ग्राम सरपंच बृजेश चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!