मृत्यु भोज की राशि लगायेंगे कैंसर पीडि़तों की सेवा में

मृत्यु भोज की राशि लगायेंगे कैंसर पीडि़तों की सेवा में

इटारसी। होशंगाबाद जिले के संपूर्ण मेहरा समाज के लिये सी केबिन क्षेत्र मेहरागांव में रहने वाले हनोतिया परिवार ने एक आदर्श मिशाल पेश की है। इस परिवार ने अपनी मां के निधन पर मृत्यु भोज का आयोजन न कर उसकी राशि कैंसर पीडि़त मरीजों की सेवा में लगाने का संकल्प लिया हैं। इनकी मां लक्ष्मी देवी हनोतिया की मृत्यु कैंसर की बीमारी से संघर्ष करते हुए हुयी थी।
सामाजिक कार्यकर्ता रही लक्ष्मीबाई हनोतिया की तेरहवीं पर आज 8 फरवरी को उनके निवास पर मृत्यु भोज की जगह सिर्फ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सभा में मेहरा समाज के सैकड़ों महिला-पुरूष एकत्र हुए। शोक सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ज्वालासिंह भजनकार ने कहा कि मृत्युभोज कुरीति के साथ ही सामाजिक अभिशाप भी है, जिसे समाज से दूर करने के लिये हम सबको आगे आना होगा। हनोतिया परिवार ने इसकी एक आदर्श पहल की है। इस परिवार ने स्वर्गीय माता लक्ष्मी बाई के साथ ही पूर्व में भी परिवार के अन्य चार सदस्यों की मृत्यु पर रसोई न करते हुए सिर्फ श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृत्यु भोज पर खर्च होने वाली राशि को पीडि़त मानवता की सेवा में लगाया है। लक्ष्मी बाई हनोतिया के जेष्ठ पुत्र रवि हनोतिया ने कहा कि हमारी माता जी का दुखद निधन कैंसर की बीमारी से संघर्ष करते हुए हुआ है। अत: हम उनकी रसोई पर खर्च होने वाली राशि का उपयोग कैंसर पीडि़त मरीजों के उपचार में खर्च करेंगे। यही मां की दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत में सभी ने लक्ष्मी हनोतिया की आत्मा को 2 मिनट मौन धारण कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!