मेला क्षेत्र में पकड़ी डेढ़ लाख की शराब और महुआ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन में आबकारी विभाग की गठित एक विशेष टीम ने महाशिवरात्रि पर आयोजित महादेव मेला पचमढ़ी में अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु बड़ी कार्यवाही कर 545 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब, कच्ची शराब बनाने के इरादे से संग्रहित करीब 2400 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है।
टीम ने आज नादिया से जगन्नाथ द्वार से चौरागढ़ जाने वाले जंगल मे सघन सर्च अभियान चला कर अवैध शराब विक्रेताओ, आपूर्तिकर्ताओं द्वारा छिपा ड्रम, कुप्पियों, बोतलों में भरकर छिपाकर रखी 545 लीटर कच्ची मदिरा, करीब 2400 किलोग्राम महुआ लाहन, कच्ची मदिरा बनाने का सामान जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) व (2) अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 1.40 लाख रुपये है। यद्यपि मौके से कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है परंतु इतनी बड़ी मात्रा में शराब की जप्ती मेला क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य व व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ज्ञातव्य है कि संभागीय आयुक्त रविन्द्र मिश्रा द्वारा भी महादेव मेला के सफल आयोजन हेतु 20 फरवरी को आयोजित बैठक में इस हेतु आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया था।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में गठित इस 30 सदस्यीय टीम में आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पवार, राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, जगदीश दुबे, सुश्री एकता सोनकर और जिले के आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षक, नगर सैनिक शामिल थे। मेला क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!