इटारसी। शासकीय माध्यमिक शाला मेहरागांव के प्रधान अध्यापक और शाला प्रबंधन समिति ने विधानसभा अध्यक्ष, डीईओ को हायर सेकेंड्री के प्राचार्य पर मनमानी और तानाशाह कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
स्कूल के प्राचार्य हरीश चौलकर पर समिति ने कथित तानाशाही और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। शिकायत में शिक्षक अखिलेश दुबे के साथ 10 नवंबर को अभद्रता, माध्यमिक विभाग के शिक्षक एसएस निवारिया और भुवनेश्वर दुबे को खुद के कार्यालय में आसंजित करने जैसी अनेक शिकायतें शामिल हैं। शिकायत में सभी बिन्दुओं की जांच कराकर छात्र हित और शिक्षक हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया है।