मेहराघाट की पाइप लाइन दे रही गर्मी से राहत

इटारसी। तवा नदी से इटारसी को पेयजल सप्लाई करने वाले पाइप लाइन का पानी इन दिनों भले ही शहर की प्यास बुझाने के काम नहीं आ रहा हो, लेकिन यह बच्चों को गर्मी से राहत देने और खेतों में किसानों को सिंचाई के काम तो आ ही रहा है। मेहराघाट से इटारसी तक ऐसे कई पाइंट हैं जहां पाइप लाइन के लीकेज से न सिर्फ खेतों में सिंचाई हो रही है बल्कि इस पानी से गर्मी से राहत भी मिल रही है।
इटारसी-भोपाल रेलखंड पर सांकलिया पुल के किनारे मेहराघाट से आने वाली पेयजल सप्लाई पाइप लाइन में लीकेज से निकलने वाला पानी ओझाबस्ती के बच्चों को गर्मी में काफी राहत प्रदान कर रहा है। यहां रेल लाइन के समानांतर चलने वाली पाइप लाइन रेल लाइन के नीचे से शहर के भीतर लायी गयी है। यहां पाइप लाइन के मोड़ पर एक टंकी बनायी गई है जिसमें से पानी लीकेज हो रहा है और पूरी टंकी भरी रहती है जिसमें बच्चे सारा दिन डूबे रहकर गर्मी से निजात पाते हैं। यही नहीं बच्चों के अलावा इस पानी का कुछ बड़े लोग भी नहाने में उपयोग करते हैं। गुरुवार को जब इस क्षेत्र में जाकर देखा तो करीब आधा दर्जन बच्चे यहां टंकी में कूद-कूदकर आनंद उठा रहे थे। हालात यह है कि पानी ओवरफ्लो होकर खेत में फैल रहा था। यानी इस पानी से खेत की सिंचाई भी हो रही है। यही एक स्थान नहीं है, बल्कि मेहराघाट से इटारसी तक ऐसे करीब एक दर्जन स्थल हैं जहां से पानी लीकेज होकर अन्य चीजों में काम आ रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!