इटारसी। खेड़ा स्थित साईं कृष्णा मैरिज गार्डन से न्यास कालोनी निवासी एक युवक की बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी निवासी वीरेन्द्र पिता नंदकिशोर ने शिकायत दर्ज करायी है कि रात्रि करीब 9:30 बजे उसकी हीरो हांडा कंपनी की बाइक एमपी 05, एमआर 0684 कोई अज्ञात चुरा ले गया।
ट्रेन से जेवर व नगदी चोरी
कटनी-भुसावल पैसेंजर से छनेरा से हरदा अपनी ससुराल आ रही एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया है। घटना की शिकायत महिला ने खिरकिया में दर्ज करायी जहां शून्य पर कायम कर डायरी इटारसी भेजी गई है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार छनेरा से हरदा आ रही महिला निशा पति पंकज राठौर निवासी हरदा का पर्स अज्ञात ने ट्रेन से उड़ा लिया। पर्स में एक सोने का हार, कान के कुंडल, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, एक चांदी की डिब्बी और सात हजार रुपए नगद थे।