मॉडल कालोनी के रूप में होगा विकास

आवासीय योजना के भूखंडों का भूमिपूजन

पलकमति नगर में आवासीय योजना के भूखंडों का भूमिपूजन
इटारसी। मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंचरना विकास मंडल की पलकमति नगर जमानी रोड पर भूखंडों की आवासीय योजना का भूमिपूजन आज पलकमति नगर में किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि थे तथा अध्यक्षता मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे ने की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी थे।
it15317 (2)जमानी रोड किनारे बनने वाली इस कालोनी की आधारशिला आज विस अध्यक्ष डॉ.शर्मा, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री मोघे और नपाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने रखी. मप्र गृह निर्माण मंडल एवं अधोसंरचना विकास मंडल इसका विकास करेगा और अगले वर्ष अप्रैल तक इसके पूर्ण होने का अनुमान है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, हंसराय, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, नगर अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, संदेश पुरोहित, सभापति भरत वर्मा, राकेश जाधव, जसबीर सिंघ छाबड़ा, रेखा मालवीय सहित अनेक लोग मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत उपायुक्त वीके अग्निहोत्री, कार्यपालन यंत्री आरके राजनेगी, वीके चौहान, आरके जैन, मुरारी मोरे, डीआर कापसे ने किया।
द्वितीय चरण की योजना है
हाउसिंग बोर्ड ने वर्ष 1994 में 9.126 हेक्टेयर निजी भूमि क्रय करके इस पर मिश्रित आवासीय योजना का क्रियान्वयन करके प्रथम चरण में 86 स्वतंत्र भवनों का निर्माण किया था। इनमें 40 एमआईजी और 46 एलआईजी भवन थे। वर्तमान में शेष भूमि का विकास किया जाना है जिस पर मंडल द्वारा भूखंड विकसित किए जाएंगे। इसमें एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस मिलाकर कुल 225 आवासीय और एक 2500 वर्ग मीटर का व्यावसायिक भूखंड रहेगा।
ये रहेगा साइज़
एचआईजी – 12 गुणा 18 मीटर
एमआईजी – 09 गुणा 15 मीटर
एलआईजी – 7.5 गुणा 15 मीटर
ईडब्ल्यूएस – 4.50 गुणा 09 मीटर
व्यावासायिक 2500 वर्ग मीटर
हाउसिंग बोर्ड अभी ये कार्य करेगा
कांक्रीट रोड – 2850 मीटर
आरसीसी ड्रेन – 3350 मीटर
कल्वर्ट – 45 नग
सीवर लाइन – 2850 मीटर
वाटर लाइन – 1050 मीटर
पेविंग ब्लाक – 7760 वर्गमीटर
गेट की संख्या – दो
कुल खर्च – 387 लाख रुपए

ये बोले अतिथि

अभी 225 प्लाट को विकसित किया जाएगा तथा जगह मिली तो और आगे भी काम किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष श्री मोघे द्वारा कई वर्षों से प्रतीक्षित कार्य को गति देने के लिए धन्यवाद। साथ ही पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। पूर्व में पैसा या था लेकिन पूर्व के अध्यक्षों की कार्यप्रणाली ऐसी रही कि पैसा लेप्स हो गया।
डॉ.सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष मप्र विधानसभा

हमने मार्च 18 तक प्रदेश में 25 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य रखा है। दो प्रकार के भवन एलआईजी और ईडब्ल्यूएस बनाएंगे। इटारसी का भविष्य अच्छा है, यहां से सीवरेज़ और ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत कीजिए। जो व्यावसायिक भूखंड छोड़ रहे हैं, वहां शॉपिंग मॉल विकसित करें तथा सड़कों के किनारे प्लांट लगाए जाएं। इसे शहर की मॉडल कालोनी के तौर पर विकसित करें।
कृष्णमुरारी मोघे, अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल

हर जरूरतमंद को आवास मिले, यह हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी सपना है। हम नगर पालिका के माध्यम से भी यह प्रयास कर रहे हैं। नगर पालिका भी झुग्गीमुक्त शहर के लिए कार्य आगे बढ़ा रही है। हम विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में शहर को विकास की ओर लेकर जा रहे हैं। इस कालोनी के लिए उन लोगों को बधाई जो इसमें भूखंड खरीदेंगे।
सुधा अग्रवाल, अध्यक्ष नपा परिषद

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!