मोटर सायकिल चोरी, अवैध शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित जाटव मोहल्ला में एक घर के आंगन में रखी मोटर सायकिल कोई अज्ञात चुरा ले गया। बाइक मालिक ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाटव मोहल्ला निवासी नीलेश कुमार दुधवे पिता कुंदनलाल 26 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि कोई अज्ञात उसके घर के आंगन में रखी बाइक बजाज डिस्कवर क्रमांक एमपी एमएच 2654 को चुरा ले गया। बाइक की कीमत 12 हजार रुपए बतायी जा रही है।

अवैध शराब जब्त
पुलिस ने रेलवे ट्रैक किनारे ओवरब्रिज के नीचे से एक युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से 328 पाव देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 19680 रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक किनारे ओवरब्रिज के पास से सेंट उर्फ शादाब शाह पिता सलमान शाह निवासी पीपल मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 328 पाव अवैध देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 19 हजार 680 रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने शराब परिवहन में उपयोग की जा रही एक बिना नंबर की स्कूटी भी जब्त की है।

error: Content is protected !!