मोहम्मद अजीज की याद में जमी गीतों की महफिल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मशहूर पाश्र्व गायक मोहम्मद अजीज को पसंद करने वालों ने एक शाम मोहम्मद अजीज के नाम कार्यक्रम में उनके गीत गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन, गांधी स्टेडियम के पास किया गया था। ऑडिटोरियम में कई स्थानीय कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से मोहम्मद अजीज को याद किया।
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का हाल ही में 27 नवंबर को निधन हो गया था। साल 1954 में पश्चिम बंगाल में जन्मे मोहम्मद अजीज ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उडिय़ा और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग किया है। अजीज मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे, उन्हें अनु मलिक ने बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया और अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के टाइटल सॉन्ग मैं हूं मर्द तांगे वाला से अजीज रातों रात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गए। बाद में अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए। लाल दुपट्टा मलमल का, मय से मीना से न साकी से जैसे सैकड़ों हिट गाने गाए हैं। अजीज ने मर्द के अलावा बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी फिल्मों में गाने गाए। उनके गीतों के कई कद्रदान हैं, जिन्होंने अपने चहेते सिंगर को अपने ही तरीके से याद किया और उनके गीतों को गाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

error: Content is protected !!