होशंगाबाद। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जोनल अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा से आगामी दिनों में जिले में मौसम के पूर्वानुमान एवं कृषि परामर्श की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में घने बादल रहने तथा अच्छी वर्षा होने का अनुमान हैं। हवा लगभग 6 से 10 किमी प्रति घंटा की औसत गति से मुख्यत: दक्षिण-पश्चिम की ओर बहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33.0 से 37.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.0 से 26.0 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है। उपसंचालक ने बताया कि उचित नमी (लगभग 8 से 10 सेमी) होने की स्थिति में किसान खरीफ फसलों की बुआई प्रारंभ कर सकते हैं। हरी खाद के लिए मानसून की शुरूआत के बाद ढेंचा या सनई बीज 30 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। धान के लिए श्री पद्धति में बीज दर 5 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर, बारीक दाने वाली प्रजातियों के लिए 35 से 40 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर तथा मोटे दाने वाली प्रजातियों के लिए 50 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर रखें। बीज उपचार 2 से 3 ग्राम कार्बेन्डाजिम या थिरम प्रति किलो बीज के हिसाब से करें। किसानों को विस्फोट और भूरे रंग के स्थान पर हमले के खिलाफ धान नर्सरी की निरंतर निगरानी करने एवं कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करने की सलाह दी गई है।