इटारसी। यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ है। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 06521 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी की उद्घाटन मंगलवार को यशंवतपुर से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिये रवाना किया है।
यह स्पेशल गाड़ी 6 फरवरी को इटारसी स्टेशन पर रात 9 बजे आकर 9:05 बजे और भोपाल में 10:30 बजे आकर 10:35 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिये रवाना होगी। गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 3 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 15 कोच होंगे।