यात्रियों को घर भेजने रेलवे ने की व्यवस्था

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से आकर उतरे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए एक ट्रेन में दो सामान्य श्रेणी के कोच की व्यवस्था की है। यहां विभिन्न संस्थाओं ने यात्रियों को भोजन भी कराया है।
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने आज सोमवार को ट्रेन नंबर 12625 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस एवं 22646 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-इंदौर अहिल्या नगरी एक्सप्रेस से इटारसी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त कर बनारस/पटना की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में इटारसी स्टेशन पर दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
गाड़ी संख्या 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के इटारसी स्टेशन पर 13.14 बजे प्लेटफार्म क्रमांक-6 पर पहुंचने पर उसमें बनारस/पटना की ओर जाने वाले यात्रियों के लिये सामान्य श्रेणी के दो कोच जोड़कर 13.50 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया। इटारसी स्टेशन पर यात्रियों के लिये चाय व भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!