इटारसी। जीटी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से चेन्नई जा रहे एक बुजुर्ग यात्री का बैग चोरी हो गया है। बैग में नगदी और आभूषण सहित करीब एक लाख का माल था।
यात्री के अनुसार इटारसी ट्रेन आने के पूर्व उसका बैग अज्ञात ने उड़ा लिया। यात्री गोपीरामनाथ राय ने बताया कि वे ट्रेन के कोच एस-9 की बर्थ नंबर 35 पर यात्रा कर रहे थे। इटारसी स्टेशन आने के पूर्व अज्ञात ने उसका ट्राली बैग उड़ा लिया। बैग में एक लैपटॉप, एक मोबाइल, घड़ी, बालाजी लक्ष्मीनारायण की सोने की मूर्ति, पासपोर्ट, एटीएम, कपड़े तथा नगदी 18 हजार 960 रुपए थे। जीआरपी ने शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।