इटारसी। गर्मियों में ट्रेन में चल रही भीड़ को देख अब रेलवे स्टेशन पर वेंडरों द्वारा खानपान सामग्री में ओवरचार्जिंग की घटनाएं बढऩे लगी हैं। आज फिर उत्तरप्रदेश के एक यात्री से प्लेटफार्म क्रमांक 6-7 पर एक स्टाल के वेंडरों ने तय रेट से अधिक वसूले। यात्री ने इसकी शिकायत कर दी और फिर वहां से आए आदेश के बाद जब डिप्टी एसएस अनिल राय ने जांच की तो शिकायत सही पायी गई। श्री राय के साथ आरपीएफ के अधिकारी भी पहुंचे थे जिन्होंने स्टाल से एक अवैध वेंडर को भी पकड़कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12167 साकेत एक्सप्रेस के कोच एस-9 में स$फर कर रहे यात्री रमेश पिता सोमनारायण ने प्लेटफार्म 6-7 पर स्थित मेसर्स हकीमचंद एंड संस की स्टाल से एक बिस्कुट का पैकेट और पानी की बोतल खरीदी थी। स्टाल के वेंडर ने उनसे दोनों चीजों पर पांच-पांच रुपए अधिक लिए। यात्री ने इसकी शिकायत भोपाल मंडल को की जिस पर एसीएम ने यहां सूचना भेजकर मामले की जांच करने को कहा। डिप्टी एसएस अनिल राय आरपीएफ के एक अधिकारी को लेकर जब वहां पहुंचे तो पता चला कि उक्त स्टाल गोविंद राजपूत नामक व्यक्ति पेटी कांट्रेक्ट पर चला रहा है। संबंधित ने ओवर चार्जिंग से साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब यात्री से उसकी बात करायी गई तो उसके पास जवाब नहीं था। इस दौरान यह देखने में आया कि स्टाल पर मौजूद सभी वेंडर अवैध थे। उस दौरान एक अवैध वेंडर राकेश को आरपीएफ के हवाले किया गया। प्लेटफार्म पर अंडा बिरयानी, गुलाब जामुन, आमलेट आदि सभी चीजें बिक रही थीं। श्री राय ने पूरी रिपोर्ट कंट्रोल को भेज दी है।