युवक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तवानगर थानांतर्गत ग्राम पिपरिया कलॉ में बिजली खंबे से करंट लगने से युवक की मौत का मामला सामने आया है, जबकि युवक के परिजन खंभे पर चढऩे की बात से इनकार कर रहे हैं, उन्होंने हत्या की आशंका जतायी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरियाकलॉ निवासी आदिवासी युवक सरवन उम्र 23 वर्ष, पिता हरिप्रसाद परते मजदूरी करता है, और परिवार के पास कुछ खेती भी है। मंगलवार की रात को सरवन घर से रात को दस बजे निकला था और सुबह कैनाल के पास उसका शव मिला है। माना जा रहा है कि उसे करंट लगा है। पुलिस का कहना है कि सरवन माखनलाल तिवारी के खेत के पास लगे खंभे पर चढ़ा था। वहां उसे करंट लगा तो वह नीचे गिरा और फिर उसी हालत में पानी पीने कैनाल तक घिसटकर गया। पुलिस की इस दलील से परिजन सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि यदि वह खंभे से नीचे गिरता को शरीर पर चोट लगती, क्योंकि नीचे काफी पत्थर हैं। उनका संदेह है कि किसी ने उसे करंट लगाकर मारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!