युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 फरवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया है।
कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एनपी चिमानिया ने बताया कि पटेल इंस्टीट््यूट रातीबाड़ भोपाल में आयोजित यह युवक-युवती सम्मेलन सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होकर शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। आयोजन में मुख्य अतिथि मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। अतिथि के रूप में ग्रामीण विकासमंत्री कमलेश्वर पटेल एवं अन्य सामाजिक जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक रामखिलावन पटेल, जिलाध्यक्ष एनपी चिमानिया ने समस्त सामाजिकजनों से युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!