इटारसी। नगर के बालाजी मंदिर क्षेत्र की एक युवती की बीमारी से मौत हो गई थी,। सूचना मिलने पर पुलिस युवती के घर पहुंची थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बालाजी मंदिर निवासी निकिता पिता कल्लू पाराशर 20 वर्ष की गुरूवार को बीमारी से मौत हो गई थी। जैसे ही पुलिस इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची थी। एसआई मौनिका गौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती के साथ मारपीट हुई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन पुलिस को मृतका के शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।