इटारसी। यहां के पीपल मोहल्ला में एक युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। घटना उस वक्त की है, जब युवती की मांग घर में ही नहाने गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीपल मोहल्ला निवासी युवती अमरीन जहां 19 वर्ष ने आज दोपहर करीब 12 बजे अपने घर के पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। युवती के पिता अहमद खां मजदूरी करते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।