इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत के साथ जीवोदय संस्था में रहने वाली अनाथ बालिकाओं राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। जब युवा रक्षाबंधन पर्व मनाने पहुंचे तो जीवोदय संस्था में रहने वाली बहनों ने बड़े ही उत्साह सेे भाईयों का स्वागत किया। सर्वप्रथम संस्था प्रमुख सिस्टर क्लारा ने कहा कि आज बच्चियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि आप युवा साथी इन बच्चियों को भाई के रूप में मिल रहे हैं। संस्था के इतने सालों में आज तक रक्षाबंधन मनाने कोई नहीं आया था। आज आप लोग आए हैं तो संस्था की सभी बच्चियों में बहुत ही खुशी, उत्साह एवं उमंग का वातावरण है। उन्होंने कहा कि इन बच्चियों के सुनहरे एवं सुखद भविष्य बनाने में आप लोग भी योगदान करें। तत्पश्चात अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण एवं पारिवारिक वातावरण में अपने सभी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर, आरती उतारकर अपने भाइयों के सुखमय जीवन की मंगलकामनाओं के साथ मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हुए उपहार स्वरुप रुमाल, चॉकलेट, कम्पास बैग, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर भेंट किये। सभी युवाओं ने निर्णय लिया कि आज के बाद सभी अपना जन्मदिवस एवं जीवोदय संस्था में रहने वाली अपनी बहनों का जन्मदिवस संस्था परिसर में ही मनाएंगे। इस अवसर पर कुलदीप रावत, ऋषि दुबे, संदीप मालवीय, सौरभ सोलंकी, प्रकाश दुबे, अमित पटेल, रितेश सोनी, विजय चौरे, विक्कु ठाकुर, धर्मेश सोलंकी, अर्पित रावत, सुयश ओसवाल, छोटू अग्रवाल, योगेश झलिया, चेतन चौरे, अन्नू सरवरिया, अनुराग चौकसे, फरहान खान के साथ जीवोदय संस्था की कार्यकर्ता उपस्थित थी।