युवा उत्सव का पहला दौर खत्म, अगले की तैयारी शुरु

युवा उत्सव का पहला दौर खत्म, अगले की तैयारी शुरु

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज युवा उत्सव के समापन दिवस पर भाषण, नृत्य, एकांकी, रंगोली एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताएं हुईं। युवा उत्सव के समापन पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने विजयी छात्राओं अगले स्तर पर प्रदर्शन करने प्रेरित किया। युवा उत्सव प्रभारी मीनाक्षी कोरी ने बताया कि कालेज स्तर विजयी छात्राओं को अगले स्तर के लिये अभ्यास कराया जायेगा। समूह नृत्य में छात्राओं द्वारा आई चारू जोगवा मराठी लोक नृत्य एवं गोंडी नृत्य ए झुमरू की प्रस्तुति दी। एकांकी के अंतर्गत छात्राओं द्वारा समाज में स्वच्छता का एवं दहेज प्रथा सामाजिक बुराई दूर करने का संदेश दिया।

विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम
भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता में प्रथम गुंजन पटेल, द्वितीय अपूर्वा अग्रवाल, तृतीय श्वेता सिंह, नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम ऐश्वर्या बडग़े, प्रियंका, शिवान अरमा, शिखा गौर, रिंकी, कविता, द्वितीय मोहिनी गढ़वाल, बिन्दु चौरे, बबीता मधु, निधि गंगराड़े, वैशाली पटेल, भारती पाराशर, प्रश्नमंच में प्रथम अंजु अहिरवार, रक्षा चौधरी, द्वितीय अपूर्वा अग्रवाल, पिंकी बघेल, तृतीय श्वेता सिंह, हर्षिता शर्मा, रंगोली में प्रथम डॉली चौधरी, द्वितीय मोहिनी गढ़वाल, तृतीय भारती पाराशर, एकांकी में प्रथम पूजा कहार, रोशनी मालवीय, आयुशी चौधरी, सपना केवट, रोशनी मौर्य, कविता उइके रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!