युवा उत्सव : जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता आयोजित

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आज युवा उत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा युवा उत्सव प्रभारी डा. कल्पना विश्वास ने दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में युवा उत्सव में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओ.एन. चैबे ने भी छात्रों को संगीत के प्रति आकृष्ट होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में पांच विधाओं समूह गायन, पाश्चात्य समूह गायन, शास्त्रीय एकल गायन एवं सुगम गायन भारतीय समूह में सात, सुगम में 9, शास्त्रीय एकल में 4, पाश्चत्य समूह में 3 एवं पाश्चात्य एकल में 4 प्रविष्टियां रही। विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें 9-महाविद्यालय ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार है-
समूह गायन- प्रथम शास. गृह विज्ञान महाविद्यालय, होशंगाबाद द्वतीय-शास. नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद तृतीय शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिपरिया।
पाश्चात्य समूह गायन- प्रथम शास. नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद द्वतीय शास. गृह विज्ञान महाविद्यालय, होशंगाबाद तृतीय शास. एम.जी.एम. महाविद्यालय, इटारसी।
सुगम गायन- प्रथम रानी झांगुले शास. गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद, द्वितीय आरती व्यास, पं. रामलाल शर्मा महाविद्यालय, होशंगाबाद तृतीय-योगेन्द्र कुमार दिवोलिया शास. नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद।
शास्त्रीय एकल गायन- प्रथम उदित नारायण तिवारी, शास. नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद द्वतीय अर्पणा शुक्ला शास. एम.जी.एम. महाविद्यालय, इटारसी तृतीय सिद्धि सांई शास. गृह विज्ञान महाविद्यालय, होशंगाबाद।
पाश्चात्य एकल गायन- प्रथम शास. नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद द्वतीय शास. गृह विज्ञान महाविद्यालय, होशंगाबाद तृतीय शास. एम.जी.एम. महाविद्यालय, इटारसी।
निर्णायक मंडल श्री इंद्र सोनी, श्री अशोक सोनी एवं श्री नमन तिवारी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन प्राध्यापक डा. बी.सी. जोशी, डा. विनीता अवस्थी, डा. हंसा व्यास, डा. आशा ठाकुर, डा. के.जी. मिश्र, डा. रश्मि तिवारी, डा. एच.एस. द्विवेदी, डा. सविता गुप्ता, डाॅ. ममता गर्ग, डा. उदयपुरे, प्रो. जयश्री नंदनवार, डा. मीना कीर, डा. अंजना यादव, डा. नीलू दुबे, डा. अर्चना पटेल, डा. अर्पणा श्रीवास्तव आदि एवं समस्त छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. दिनेश श्रीवास्तव ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!