युवा उत्सव : तीसरे दिन नृत्य और प्रश्नमंच का आयोजन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य शास्त्रीय एवं समूह नृत्य, लोक नृत्य तथा प्रश्नमंच का आयोजन किया।
कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव के दौरान तीसरा दिन गीत और संगीत का रहा। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने बताया कि 5 अक्टूबर को महाविद्यालय में जिला स्तरीय वक्तृता भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसमें जिले के समस्त महाविद्यालय शामिल होंगे। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने सभी विजयी छात्राओं को बधाई दी एवं युवा उत्साव के सफल आयोजन के लिये समस्त स्टाफ की सराहना की। इस दौरान समूहों में प्रस्तुतियों को भी सराहना मिली।
तृतीय दिन प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. संजय आर्य, डॉ. अशुतोष मालवीय, डॉ. पुनीत सक्सेना, पुष्पा दवडे, डा. शिखा गुप्ता, पूनम साहू, महेन्द्रिका मालवीय, सुषमा चौरसिया, प्रियंका भट्ट ने सराहनीय योगदान दिया। तीसरे दिन की प्रतियोगिता में एकल नृत्य शास्त्रीय में प्रथम रिचा विश्वकर्मा, द्वितीय रोशनी निकम, तृतीय रितु मिश्रा, समूह नृत्य प्रथम राजनंदिनी एवं समूह, प्रश्न मंच में प्रथम रोशनी निकम, अदिति पटैल, भारती चौरे, द्वितीय पूजा चौहान, रूपाली चौहान, दीपिका जनोरिया, तृतीय रेशमा खान, श्रुति तिवारी, चेतना दमाड़े रहीं। इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा, डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, हेमंत गोहिया, सोनम शर्मा, शिरीष परसाई, कामधेनु पटोदिया, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह एवं छात्राऐं उपस्थित थीं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!