युवा उत्सव में दिखाई विद्यार्थियों ने कला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एमजीएम पीजी कालेज में युवा उत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से संस्था प्रमुख डॉ. पीके पगारे युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता, डॉ. गायत्री राय, डॉ. एचपी दीक्षित एवं डॉ. एनसी नेमा की उपस्थिति में हुआ। आज की विद्याओं में एकल गायन शास्त्रीय, समूह लोकनृत्य, नाटक का सफल मंचन किया गया।
एकल गायन शास्त्रीय में राशि खाड़े प्रथम, एकल गायन सुगम में राशि खाड़े प्रथम व ग्लोरी निधि पन्ना द्वितीय, एकल गायन पाश्चात्य गलोरी निधि पन्ना,प्रथम, शास्त्रीय एकल नृत्य में अंकिता सिटोके प्रथम एवं रेशम खात द्वितीय लोक नृत्य समूह में रेशमा खान समूह व रिक्ट में प्रियंका तोमर समूह प्रथम रहे।
एकांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी रेशमा खान, सौरभ कौरी, आरती, प्रियंका तोमर एवं रेशमा खान व समूह नृत्य में रेखम खान एवं सौरभ कौरी गु्रप ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. एचपी दीक्षित प्रमुख रूप से रहे। डॉ. सुशीला बरबड़े, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. सूसन मनोहर, डॉ. मुकेश जोठे, डॉ. पूर्णिमा अतुलकर, रीना उईके, अंकिता पांडे समस्त छात्रों का सहयोग रहा। संचालन, डॉ. राकेश मेहता ने किया। कल वाद-विवाद, वक्तृता, प्रश्नमंच, रूपांकन पक्ष की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

error: Content is protected !!