इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29 वी पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस इटारसी ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान अनेक स्थानों पर जाकर किया। सर्वप्रथम शहर में कोरोना जैसी गंभीर महामारी फैली होने के बावजूद निडर होकर शहर की सफाई व्यवस्था संभालने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान शासकीय अस्पताल स्थित काम्प्लेक्स में किया।
शहर की सुरक्षा में निर्भीक होकर अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान ओवर ब्रिज तिराहे पर किया फिर पिछले कई दिनों से निरंतर शहर में गरीबों की भूख मिटाने वाले श्री गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सदस्यों का सम्मान गुरुद्वारा में जाकर किया।
इस अवसर पर सम्राट तिवारी, विक्रमादित्य तिवारी, सौम्य दुबे, सतीश बैस, अजय अहिरवार, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, अनीश भाट, यश दुबे, देवी मालवीय, दीपक धर, चंदू दुबे, आशीष बैस, बृजेश कलोसिया, श्याम गौर, वीर कुशवाहा, शुभम सराठे, रितेश सोनी, लिखीराम पटेल, सम्राट राय, अंकित बड़कुर, जय जुनानिया, आकाश बोहित, जैकी भाट उपस्थिति थे।